सीकर - परमार्थ आश्रम में रह रहे अनाथ बच्चों को मानवाधिकार संरक्षण द्वारा संध्या
का भोजन करवाया करवाया गया। प्रदेशाध्यक्ष लोकेश राठौड़ ने कहा कि बच्चे भगवान के प्रतिमूर्ति
होते हैं। बच्चों की सच्चे मन से की गई सेवा भगवान की सेवा होती है। अनाथ बच्चों की
सेवा करना, उन्हें माता-पिता के स²श्य प्यार करना सबसे पुण्य का काम होता है। शहर अध्यक्ष
विष्णु काबरा ने बताया कि मानवाधिकार संरक्षण द्वारा भविष्य में इसी प्रकार की गतिविधियों
का क्रियान्वयन किया जावेगा साथ समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकारी लाभ प्राप्त
हो इसके लिए कैम्प औयोजित होंगी इस अवसर पर अरुण चौधरी भाजपा नेता पंकज यादव वीरेंद्र
सिंह दीपपुरा जितेश शर्मा ओमेंद्र सिंह उपस्तित रहे