लियो क्लब सीकर डिलाइट व एलिट फाउंडेशन ने चलाई निःशुल्क फ़ैशन वर्कशॉप क्लासेज।
आज लियो क्लब सीकर डिलाइट ने सिटी सेंटर मॉल, स्टेशन रोड सीकर के पीछे स्थित ड्रीम
जोन फैशन अकैडमी में लड़कियो व महिलाओ के लिए 7 दिवसीय फ़ैशन डिज़ाइन वर्कशॉप क्लासेस
की शुरुआत की। जिसमे पहले दिन लड़कियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पहले दिन आज गणेश
चतुर्थी पर टी-शर्ट पर गणेश जी और तरह तरह के चित्र बनाना सीखा और गणेश चतुर्थी को
सेलिब्रेट किया। ड्रीम जॉन फैशन अकैडमी की मैनेजर ऊर्मिला जांगिड़ ने बताया कि इस तरह
की फ्री वर्कशॉप क्लासेज शेखावाटी में पहली बार हो रही हैं। क्योंकि इस फैशन डिज़ाइन
वर्कशॉप क्लासेज में टी शर्ट पेंटिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कैट वाक,
हेयर स्टाइल, ड्रेपिंग, आदि फैशन डिज़ाइन से सम्बंधित बहुत सी चीजे इस 7 दिवसीय वर्कशॉप
क्लास मे सीखने को मिलेगी। संस्था के निदेशक सुमित कुमावत ने बताया कि इस क्लास में
सभी की एंट्री फ्री रखी गयी ह।कोई भी कॉलेज स्टूडेंट्स, महिलाएं, इसमें फ्री पार्टिसिपेट
कर सकते ह। समापन पर विनर्स को पुरुस्कार व सभी को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।इस मौके पर
क्लब अध्यक्ष लियो आयुष, प्रांतीय सचिव लियो शिवम अग्रवाल लियो प्रभोद जैन लियो नीरज
शर्मा, एलिट फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी के अग्रवाल, ह्यूमन राइट्स के प्रदेशाध्यक्ष
लोकेश राठौड़, जिला अध्यक्ष सुमित कुमावत व शहर अध्यक्ष विष्णु काबरा, दातारामगढ़ मण्डल
अध्यक्ष कुलदीप कुमावत आदि मौजूद रहे।