ड्रीमज़ॉन फैशन अकैडमी और ड्रीम टच अकैडमी में आज एलिट फाउंडेशन की तरफ से टीचर्स डे
पर शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी की सुरुवात टीचर्स डे का केक काटकर की
गई।
इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने सिंगिंग प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति
देकर शमा बांध दिया, स्टूडेंट अमित सिंह ने बॉलीवुड एक्टर्स व टीचर्स की शानदार मिमिक्री
करके खूब तालियां बटोरी। स्टूडेंट्स ने टीचर्स के साथ कई तरह के आकर्षक गेम खेले और
विजेता स्टूडेंट्स को पुरुस्कार दिए गए।
फैशन डिज़ाइन व इंटीरियर डिज़ाइन स्टूडेंट्स ने टीचर्स डे पर अपने हाथों से टीचर्स
के लिए गिफ्ट बनाकर दिए।
आए हुए मेहमानों का संस्था के निदेशक सुमित कुमावत व कुलदीप कुमावत और मैनेजर उर्मिला
जांगिड के द्वारा स्वागत किया।
इस अवसर पर गेट्स अपीरियंस में स्टार सिंगर रोमिल निगम जी की शानदार सिंगिंग पर स्टूडेंट्स
को झूमने पर मजबूर कर दिया और मेहमान आर जे इमरान ने खूब सारे जोक सुनाकर स्टूडेंट्स
के साथ खूब सारी मस्ती की।
एलिट फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी के अग्रवाल जी ने सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स
को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
फैशन डिज़ाइन और इंटीरियर डिज़ाइन स्टूडेंट्स ने इस अवसर पर अपनी डिज़ाइन एक्जीबिशन
को भी प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में लोकेश जी राठौड़,विष्णु काबरा जी, ने स्टूडेंट्स को एलिट फाउंडेशन के
भारत मे 10 करोड़ पेड़ लगाने के मिशन पर व्यख्यान दिया।
कार्यक्रम का संचालन अकैडमी के स्टूडेंट्स के द्वारा किया गया।