फवाद खान प्रोडक्शन के बैनर तले ड्रीमज़ॉन फैशन अकैडमी सीकर व एलिट फाउंडेशन की तरफ
से मिस्टर व मिस इंडिया यूथ 2019 के लिए आज ऑडिशन हुआ।
शेखावटी के इस पहले फैशन ऑडिशन में सीकर चुरू झुंझुनू डीडवाना व नागौर के 100 से अधिक
युवाओं ने पार्टिसिपेट किया और अपने फैशन मॉडलिंग ओर टेलेंट का जलवा बिखेरा। साथ मे
एलिट फाउंडेशन की तरफ से सभी प्रतिभागियों ने एलिट फाउंडेशन के साथ मिशन 10 करोड़ पेड़
लगाने के लिए संकल्प पत्र भरे। और एलिट फाउंडेशन के इस अभिनव शुरुआत की तारीफ की और
हमेशा पेड़ लगाने व पर्यावरण को बचाने में सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की।
बता दे कि इस ऑडिशन में से जो सेलेक्ट होंगे वो 28 सितम्बर को जयपुर में फाइनल में
शेखावटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। 25 व 26 को ग्रूमिंग व फ़ोटोशूट व सोशल एक्टिविटी
व मैराथन का वीडियो शूट होगा।
इस ऑडिशन में जो शेखावटी से सलेक्ट होंगे वो नेशनल लेवल पर शेखावटी का प्रतिनिधित्व
करेंगे।और शेखावटी की कला,डिज़ाइन व कल्चर से रूबरू करवाएंगे।
शो के डायरेक्टर फवाद खान के अनुसार विनर्स को उनके टेलेंट के अनुसार बड़ी कंपनियों
के ad, टीवी, सीरियल, म्यूजिक एलबम, सॉर्ट मूवी, आदि में लॉन्च किया जाएगा।
ड्रीमज़ॉन सीकर के डायरेक्टर सुमित कुमावत ने बताया कि इस ऑडिशन के ज्यूरी पैनल में
डायरेक्टर फवाद खान, मिस्टर फैशनेबल ऑफ इंडिया 2019 के विनर व मॉडल रफीक खान व ड्रीमज़ॉन
अकैडमी सीकर की मॉडल व फैशन डिज़ाइनर और राजस्थान टेलेंट हंट 2019 की मॉडलिंग विजेता
संगीता जांगिड़ व फैशन डिज़ाइन विक्रम सिंह थे।
इस मॉडलिंग ऑडिशन में फ्री एंट्री रखी गयी थी।
इस ब्यूटी पिजेन्ट में ड्रीमज़ॉन फैशन अकादमी सीकर अपने स्टूडेंट्स द्वारा डिज़ाइनर
कॉस्ट्यूम शो कास्ट करेगा।
एलिट फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी के अग्रवाल जी ने सभी आये हुए प्रतिभागियों
को शुभकामनाएं प्रेषित की।